लखनऊ: विकासनगर में तबेला हटाने गए नगर नगर निगम के कैटल कैचिंग दस्ते को सोमवार को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। तबेले में मौजूद महिलाओं ने टीम पर गोबर की बौछार कर दी। इस पर दस्ते के लोग भाग गए। स्थिति इतनी असहज हो गई कि टीम को पुलिस तक बुलानी पड़ गई। इसके बाद किसी तरह तबेला हटाया जा सका।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार राव ने बताया कि दोपहर में शिकायत पर टीम विकास नगर सेक्टर एक में तबेला हटाने गई थी। तबेला यहां 1/140 नंबर के घर में चलाया जा रहा था। टीम घर के पास गाड़ी लेकर गई तो तबेले में मौजूद महिलाएं हंगामा करने लगीं। टीम के लोग कुछ समझ पाते कि महिलाओं ने बाल्टी में गोबर घोल कर टीम के सदस्यों के ऊपर फेंकना शुरू कर दिया और बाल्टी लेकर दौड़ा दिया। इस पर कर्मचारियों को मजबूरन वहां से हटना पड़ा।
अगले पेज पर पढ़िए- पहले भी दिया गया था नोटिस
































































