कारगिल विजय दिवस के 19 वीं वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि यह दिवस सेना के शौर्य और बलिदान का प्रतीक हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद का बलिदान राष्ट्र का जीवन होता हैं। शहीदों कि शहादत राष्ट्र को संजीवीनी प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने 1999 का कारगिल युद्ध को याद करते हुए कहा कि उस समय शहीदों के पार्थिव शरीर को घर-घर पहुंचाने कि भारत सरकार ने व्यवस्था की थी।