श्रीनगर : कश्मीर में अलगाववादी हर हफ्ते शुक्रवार को होने वाले प्रदर्शन को इस बार टालने के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि शुक्रवार को हिंदुओं का पर्व महाशिवरात्रि भी है। सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत के प्रवक्ता अयाज अकबर ने बताया कि हमें पहले ध्यान नहीं रहा कि आने वाले शुक्रवार (24 फरवरी) को महाशिवरात्रि का त्योहार है, लेकिन जैसे ही पता चली हमने इस बारे में अपने साथियों से गंभीरता से बात की।
दूसरी पार्टियां भी हिंदू पर्व होने के कारण इस तारीख को प्रदर्शन करने के बारे में पुनर्विचार कर रही हैं। मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हुर्रियत के प्रवक्ता शाहिद-उल-इस्लाम ने कहा, ‘इस मुद्दे पर हम बात कर रहे हैं और अगली तारीख की जल्दी ही घोषणा करेंगे।’ उन्होंने कहा कि हमने 24 फरवरी को बंद की घोषणा भी नहीं की है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से इस पर्व के दिन शांति बनाए रखने की अपील की है। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा है। पुलिस को दिन-रात गश्त लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि लोगों को किसी भी अनजान चीज को न छूने और कुछ भी संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया है।