कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत कौर सिद्धू और परगट सिंह

0
कौर

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने सारी अटकलों को दूसर करते हुए आज सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं।

नवजोत कौर सिध्दू के साथ अकाली दल के पूर्व नेता परगट सिंह ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। दोनों नेता नई दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में एक समारोह में कांग्रेस में शामिल हुए। कुछ दिनों से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि ये नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, तीन दिन पहले ही नवजोत कौर ने आप पर निशाना साधकर यह साफ कर दिया था कि उनकी राह कांग्रेस की तरफ बढ़ रही है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी विधानसभा चुनाव में शीला होंगी कांग्रेस का चेहरा

आप को दरकिनार कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर नवजोत ने कहा था, आप के पास ना तो कोई विचारधारा थी और ना ही ईमानदारी, जबकि कांग्रेस पार्टी में बहुत स्थायित्व है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर बताया था कि डॉ. नवजोत कौर सिद्धू और परगट सिंह 28 नवंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे। वहीं पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं हुई है।

इसे भी पढ़िए :  लड़की के साथ छेड़छाड़ मामले में हरियाणा सरकार पर सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा का हमला