सैफ की बेटी को लॉन्च करेंगे करन जौहर, पढ़िए किस फिल्म में आएंगी नजर

0

सैफ अली खान की बेटी सारा आली खान के बॉलिवुड में लॉन्च को लेकर पिछले काफी समय से तरह-तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि सारा बॉलिवुड में रितिक रोशन के ऑपोज़िट डेब्यू करेंगी, हालांकि बाद में इस खबर को गलत करार दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कमाल आर खान को करारा जवाब दिया

अब ऐसा लग रहा है कि सैफ अपनी बेटी को फिल्मी दुनिया में लाने को बिल्कुल तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पापा सैफ ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा किया कि उनकी बेटी जिस बड़े बॉलिवुड ब्रेक का इंतज़ार कर रही है, वह उनके दोस्त करन जौहर देने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  हरामखोर का ट्रेलर जारी, टीचर और छात्रा के बीच की प्रेम कहानी पर आधारित है फिल्म

उन्होंने करन की तारीफ करते हुए कहा था कि करन एक प्रतिभाशाली और जुनूनी फिल्ममेकर हैं, जो किसी न्यूकमर के लिए शानदार हैं। उन्होंने स्वाकारा कि वह इस बात से काफी खुश हैं कि सारा उनके साथ शुरुआत करने जा रही है। सैफ ने कहा, उनकी बेटी अक्सर उनसे वे सभी बातें करती हैं जो वह करना चाहती हैं, हालांकि करन उन्हें सलाह देते हैं, लेकिन फाइनल कॉल वह खुद ही लेती है।

इसे भी पढ़िए :  शूटिंग के दौरान घायल हुई कंगना, सिर में लगी तलवार अस्पताल में किया गया भर्ती

यदि ये अफवाहें सच हैं तो सारा करन की अगली फिल्म ‘स्टूडेंट्स ऑफ द इयर 2’ का हिस्सा बन सकती हैं, जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आ सकती हैं।