सलमान ने की अपनी और कैटरीना की फोटो शेयर,कहा “टाइगर जिंदा है में फिर साथ आ रहे हैं”

0
सलमान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म “टाइगर ज़िंदा है” की शूटिंग शुरू कर दी है, डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर के निर्देशन मे बन रही इस फिल्म मे सलमान एक बार फिर अपनी पूर्व गिर्लफिरेंड कैटरीना कैफ़ के साथ नज़र आएंगे । सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म में अपना और कैटरीना का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा, “टाइगर जिंदा है में फिर साथ आ रहे हैं”

इस फोटो में टक्सीडो पहने हुए सलमान खान और पिंक गाउन में कैटरीना एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे हैं। इससे पहले दोनो कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म “एक था टाइगर” में साथ काम कर चुके हैं। वहीं फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रिया में चल रही है।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'वीर दी वेडिंग' में नए अवतार में नज़र आएंगी सोनम कपूर

 

सप्ताह भर पहले उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया था, इस वीडियो में बर्फीले पहाड़ों के बीच से  गुजरती एक रोड दिख रही है, इस वीडियो से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में बेहतरीन लोकेशंस देखने को मिलेंगे।

सलमान और कैटरीना फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं खबरों की मानें उन्होंने दिल दिया गल्लां गाने से फिल्म की शुटिंग शुरू की है, इस गाने को वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है। इस साल सलमान खान की कबीर खान के निर्देशन में बनी ट्यूबलाइट भी आने वाली है, यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान की आखिरी फिल्म पिछले साल जुलाई में रिलीज हुई सुल्तान थी, वहीं कैटरीना की अगली फिल्म अनुराग बासु के निर्देशन में बनी जग्गा जासूस होगी जो 7 अप्रैल को रिलीज हो।

इसे भी पढ़िए :  सलमान की दबंगई, महाराष्ट्र महिला आयोग के सामने नहीं हुए पेश