करीना की प्रेगनेंसी पर ये क्या बोल गईं काजोल

0
करीना

इस वक़्त करीना की प्रेगनेंसी बॉलीवुड की टॉप मोस्ट खबरों में से एक है। हाल ही में खबर आई थी कि करीना को लेबर पेन के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आये दिन कोई ना कोई तस्वीर करीना की ही होती है। इतना ही नहीं प्रेगनेंसी में आराम करने के बजाय करीना भी खूब सारा काम कर रही हैं। मगर इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस को लगता हैं की करीना की प्रेगनेंसी को काफी बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा हैं। यह की और नहीं बल्कि काजोल हैं जीने लगता हैं की करीना की प्रेगनेंसी को बेवजह काफी बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा हैं।

इसे भी पढ़िए :  विनोद खन्ना की हालत नहीं देख पा रहे इरफ़ान खान, कहा-'ज़रूरत पड़ी तो करूंगा अंगदान'

करीना हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ के हर पल को सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं। और अब अपने प्रेगनेंसी पीरियड को भी काफी काफी एंजॉय कर रही हैं जिसका अंदाज़ा उनकी तस्वीरों से लगा जा सकता है। और इतना ही नहीं उन्होने काम से ब्रेक लेने के बजाय अपने काम पर फोकस रहने का मन बनाया है। और आये दिन कभी किसी फोटोशूट में तो कभी किसी इवेंट में अपना बेबी बंप फ्लोंट भी करते नज़र आ रही हैं। मगर काजोल इस इत्तेफ़ाक़ में अपनी राय रखते हुए कहती हैं कि “करीना  ऐसी पहली अभिनेत्री नहीं हैं, जिन्होंने प्रेगनेंसी में काम कर कर रही है। इस वक़्त करीना की ख़बर को काफी हौवा देकर पेश किया जा रहा हैं, क्योंकि इस वक़्त सोशल मीडिया बहुत अधिक है और हर तरह की ख़बरों को बढ़ा-चढ़ाकर लिखा जा रहा है। सच तो यह है कि ऐसी कई महिलाएं हैं, जो कि 9 महीने तक काम करती रह जाती हैं, लेकिन हम सेलेब्रिटीज़ की ज़िंदगी के बारे में अधिक लिखा जाता है, तो सबको जानकारी रहती है।”

इसे भी पढ़िए :  फ्लाइट में हुई डिलिवरी, तो एयरलाइंस ने दिया बच्ची को ये गिफ्ट!

काजोल ने यह बात एक इवेंट में हाल ही में कही थी।  वो आगे कहती हैं पहले सोशल मीडिया था ही नहीं आज मीडिया काफी हावी हैं।  वैसे, काजोल की बात को नज़रंदाज़ करना गलत होगा। करीना से पहले लारा दत्ता,ऐश्वर्या राय बच्चन, शिल्पा शेट्टी जैसी एक्ट्रेसेज भी प्रेगनेंसी  दौरान काम कर चुकी हैं। करीना अगले महीने अपने पहले बेबी को एक्सपेक्ट कर रही हैं। वैसे काजोल और करीना ने ‘वी आर फ़ैमिली’ में स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  शाहरुख-अब्राम की जोड़ी ने लिस्बन के गलियारों में मचाई धूम, देखें वीडियो