आमिर खान की ‘दंगल’ ने वैसे तो देशभर में धूम मचा रखी है। हर तरफ फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के हर पत्र की तारीफ़ें हो रही हैं। फिल्म की रिलीज़ ने बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि हरियाणा सरकार पर भी अपनी छाप छोड़ी है। उसी का नतीजा है कि हरियाणा सरकार ने राज्य में मौजूद सभी अखाड़ों में पहलवानों के प्रशिक्षण के लिए 100 रेस्लिंग मैट देने का निश्चय किया है। बता दें कि फिल्म हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है।
महावीर ने गांव वालों के खिलाफ जाकर अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट को कुश्ती का प्रशिक्षण देना शुरू किया था। बेटियों की स्थानीय स्पर्धा में जीत के बाद लोग उनका साथ देना शुरू करते हैं। इसके बाद गीता और बबीता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाती हैं। फिल्म महावीर और मेडल जीतने के लिए उनकी दोनों बेटियों के संघर्ष को दिखाती है।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश