मुंबई। महज़ पांच साल की उम्र में विश्व भर में ख्याती पाने वाला बुधिया सिंह गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो गया है। बुधिया सिंह के जीवन पर आधारित फ़िल्म बुधिया सिंह बॉर्न टु रन का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रैलर में बुधिया के जीवन में घटित उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। इस फ़िल्म में मास्टर मयूर, मनोज वाजपेयी और तिलोत्तमा शोम मुख्य भूमिका में हैं। आपको बता दें कि महज पांच साल की उम्र में बुधिया ने 48 मैराथन में हिस्सा लिया था और इस मैराथन में बुधिया ने भुवनेश्वर से लेकर पुरी तक की दूरी जो कि 65 किमी थी, उसने 7 घंटे, दो मिनट में पूरी की थी। वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी ये फ़िल्म 5 अगस्त को रिलीज़ होगी।