बीजिंग। इंसान चाहे जितना भी ताकतवर क्यों न बन जाए, लेकिन वो कुदरत से लड़ने में सक्षम नहीं हो सकता। कुदरत के कहर ने चीन को करहाने पर मजबूर कर दिया है। जी हां चीन के जियांग्सू प्रांत में भयंकर तूफान और बारिश की वजह से कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई, इस ताबही में 500 से अधिक घायल हो गए और जान और माल का भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन के मुताबिक शहर में बारिश, ओलावृष्टि से तूफान से काफी नुकसान हुआ है। कई मकान नष्ट हो गए हैं।
शहर प्रशासन ने एक बयान में कहा कि शहर के फुनिंग और शेयांग काउंटी से प्रतिकूल मौसम की खबर है। फुनिंग में 125 किलोमीटर की गति से जबकि शेयांग में 100 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली। नतीजतन, कई मकान ध्वस्त हो गए, 51 लोगों की जान चली गई एवं कई अन्य घायल हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक इस प्रलयकारी तूफान में बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए और कई-कई गांव पूरी तरह जमींदोज हो गए। जिसके बाद यहां रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया और पीड़ितों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। आपको बता दें कि चीन के कुछ इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 25 लोग लापता बताए जा रहे हैं।