तो क्या पॉर्न स्टार थे डॉनल्ड ट्रंप ?

0
राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारों की जिंदगी से जुड़े ऐसे-ऐसे गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं जिनके बारे में शायद उन्होंने सोचा तक नहीं होगा। अब एक विडियो जारी करके दावा किया गया है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप साल 2000 में एक सॉफ्ट-कोर पॉर्न विडियो में नजर आए थे। अमेरिका की एक वेबसाइट बजफीड न्यूज ने यह खुलासा किया है।

इसे भी पढ़िए :  पाक सेना प्रमुख राहील शरीफ की विदाई जल्द, ये बनेंगे पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ!

बजफीड न्यूज द्वारा जारी यह प्लेबॉय विडियो साल 2000 का है। वैसे विडियो में डॉनल्ड ट्रंप का रोल कुछ खास नहीं दिखाया गया है, वह शैंपेन की बोतल खोलते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बजफीड न्यूज ने यह विडियो फुटेज न्यू यॉर्क के एक वीडियो स्टोर ऑन-लाइन बफलो से हासिल किया है।

साल 2000 के प्लेमेट की तलाश में, प्लेमेट्स के दल ने अमेरिका के कई शहरों- न्यू यॉर्क, लास वेगस, शिकागो और सेन डियागो का दौरा किया था। विडियो में डॉनल्ड ट्रंप न्यू यॉर्क में उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं। वह शैंपेन की बोतल खोलते हैं और प्लेबॉय बन्नी के लोगो पर शैंपेन उड़ेलते हैं। ट्रंप कहते हैं, ‘सुंदरता, सुंदरता होती है, देखते हैं कि न्यू यॉर्क में क्या होता है।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को LOC पर बड़ा नुकसान, भारतीय सेना ने किए 6 पाक सैनिक ढेर

यह विडियो जिस फिल्म का हिस्सा है, उसके दूसरे सीन्स में न्यूड महिलाओं को सेक्शुअल पोजिशन में, नेकेड डांस करते हुए, एक दूसरे को छूते हुए, नहाते हुए और कपड़े पहनते दिखाया गया है। बता दें कि ट्रंप ने शुक्रवार को पूर्व मिस यूनिवर्स अलीशिया को कथित ‘सेक्स टेप’ को लेकर निशाने पर लिया था। अब इस ताजा विडियो के सामने आने के बाद ट्रंप खुद घिर गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  सुरक्षा परिषद में कश्मीर में जनमत संग्रह मामले पर मिली हार के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया