बुधवार की रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक में 70 से 80 कमांडो मिशन में शामिल थे। इंडियन एक्सप्रेस ने अपने सूत्रों के हवाले ख़बर दी है कि, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वायु सेना के हमलावर हेलीकॉप्टर्स जम्मू-कश्मीर के चार बेस पर पूरी तरह से तैयार थे। सूत्र ने बताया है कि वहां पारा स्पेशल फोर्सेज की दो अलग-अलग बटालियन को आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए लगाया गया था। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, 4 पारा स्पेशल फोर्सेज के कमांडो एलओसी पार कर कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर के तुतमारी गली में आधी रात को पहुंचे थे। ठीक उसी समय 9 पारा स्पेशल फोर्सेज के कमांडो पुंछ सेक्टर के बलोनी और नांगी टिकरी पहुंचे थे।
सूत्रों ने बताया कि करीब 1 से 3 किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद सुबह करीब 2 बजे ये पारा कमांडो अपने-अपने चिन्हित निशाने के पास पहुंचे और आतंकी ठिकानों को नष्ट करना शुरू कर दिया। इस दौरान कमांडो ने कंधे पर रखकर 84 एमएम कार्ल गुस्ताव रॉकेट लॉन्चर और ऑटोमेटिक ग्रेनेड लॉन्चर से हमला किया। वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, एसआई-35 हमलावर हेलीकॉप्टर को पूरी तैयारी के साथ तैयार रखा गया था।
अगले पेज पर पढ़ें सर्जिकल स्ट्राइक से जुडी अहम बातें