आखिरकार अमेरिका ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मजबूत शख्सियत का लोहा मान ही लिया है। अमेरिका समेत विश्व समुदाय की चेतावनी और प्रतिबंधों को दरकिनार करने वाले उत्तर कोरिया ने आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झुकने के लिए मजबूर कर ही दिया। अगर उत्तर कोरिया के साहस की बात करें, तो वह ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक नौ बार मिसाइल परीक्षण कर चुका है।
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को सबक सिखाने के लिए बैचेन दिखने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब उनसे गलबहियां करना चाहते है। इसी का नतीजा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने न सिर्फ किम जोंग की तारीफ की है, बल्कि उनसे मिलने की ख्वाहिश जताई है। वहीं, कोरियाई प्रायद्वीप में दक्षिण कोरिया और अमेरिकी नौसेना ने सैन्य अभ्यास शुरू किया, जिसके बाद उत्तर कोरिया ने कड़ी चेतावनी दी।
इसके अलावा उत्तर कोरिया अमेरिका पर परमाणु हमले करने की भी चेतावनी दे चुका है। जब अमेरिका ने सीरिया पर हमला करके अपनी पीठ थपथपा रहा था, तब उत्तर कोरिया ने सख्त लहजे में कहा था कि वह वह उसे सीरिया समझने की भूल न करे, वरना उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा
उत्तर कोरिया पर हमला करने की धमकी देने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब वहां के तानाशाह किम जोंग उन की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। अमेरिकी न्यूज चैनल सीबीएस को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम न सिर्फ हैंडसम हैं, बल्कि कठिन परिस्थिति से निपटने में माहिर भी हैं। किम को सनकी बताए जाने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, “मुझे यह नहीं पता कि किम मानसिक रूप से स्वस्थ हैं या नहीं, लेकिन वह बेहद चालाक हैं।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि किम ने अपने पिता की मौत के बाद बेहद कम उम्र में विपरीत परिस्थितियों में सत्ता संभाली। इतना ही नहीं, वह उत्तर कोरिया को परमाणु सक्षम देश बनाने में भी सफल रहे।