6 साल पहले आज के दिन हुआ था ‘खौफ का खात्मा’, पढ़िए- मौत से पहले लादेन के वो आखिरी पल…

0
लादेन

छह साल पहले 2 मई की वो रात…. जब सुपर पावर अमेरिका ने अपने सबसे बड़े दुश्मन को खत्म कर बड़ी कामयाबी हासिल की थी। आजी ही के दिन कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को सिर में तीन गोली मारी गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी और दुनिया से आतंक के सरगना का खात्मा हो गया था। इस बड़े कारनामे को अंजाम देने वाले नेवी सील के कमांडो रहे राबर्ट ओ नील ने अलकायदा प्रमुख की मौत को लेकर नए तथ्य उजागर किए हैं। रॉबर्ट ओ नील US नेवी SEAL के उस टीम 6 के सदस्य थे, जिसने मई 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में घुसकर ओसामा के खिलाफ ऑपरेशन किया था। नील का दावा है कि उसने लादेन के सिर में तीन गोलियां मारी थी, जिससे अलकायदा सरगना का सिर फट गया था। बाद में जब पहचान की बारी आई तो उसके फटे हुए सिर को जोड़ा गया था।

इसे भी पढ़िए :  बकिंघम पैलेस में माली की दरकार, महारानी एलिजाबेथ 14 लाख सैलरी देने का तैयार

अब रॉबर्ट ने उस पल का ब्योरा दिया है, जब उन्होंने ओसामा की जान ली थी। साथ ही, उन्होंने ऐबटाबाद स्थित ओसामा के घर पर अमेरिका द्वारा की गई कार्रवाई से जुड़ी जानकारियां भी साझा की हैं। रॉबर्ट की आने वाली किताब ‘द ऑपरेटर्स’ का एक एक्सक्लूसिव हिस्सा डेली मिरर अखबार ने प्रकाशित किया है। इसमें रॉबर्ट ने बताया है कि ओसामा की जिंदगी के आखिरी पलों का मंजर कैसा था।

अखबार में प्रकाशित इस किताब के एक हिस्से में रॉबर्ट ने लिखा है, सील कमांडो जब लादेन को तलाशते हुए एबटाबाद की इमारत के दूसरी मंजिल की सीढ़ियां चढ़ रहे थे तो उन्हें लादेन का एक बेटा खालिद एके-47 राइफल लिए नजर आया। वह कमांडो पर फायर करता, इसके पहले ही उसे गोली मार दी गई। फिर लादेन की खोज शुरू हुई। ओ नील के मुताबिक, “हमें शक था कि अलकायदा सरगना तीसरी मंजिल के एक कमरे में होगा। उसने आत्मघाती जैकेट पहन रखी होगी। खतरा होने पर वह धमाका कर खुद को उड़ा भी सकता है। लेकिन मैंने तय किया कि चाहे जो हो, मैं उसके करीब जरूर जाऊंगा।”

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के खिलाफ बेहद सख्त कदम चाहता है अमेरिकी थिंक टैंक

सील कमांडो ने आगे लिखा है, “एक कमरे से कुछ आवाज आ रही थी। ‘मैं दाहिनी ओर मुड़ा और साथ वाले कमरे के अंदर झांककर देखा। उस कमरे के दरवाजे के पास बिस्तर के पाये के करीब मैंने ओसामा बिन लादेन को देखा। वह मेरी उम्मीद से ज्यादा लंबा और पतला था। उसकी दाढ़ी भी मेरी उम्मीद से ज्यादा छोटी थी और उसके बाल सफेद थे। उसके सामने एक महिला थी। ओसामा का हाथ उस महिला के कंधे पर था।’

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर: शोपियां के बैंक से दो लाख रुपये लूट भागे आतंकी

रॉबर्ट आगे लिखते हैं, ‘एक सेकंड से भी कम समय में मैंने उस महिला के दाहिने कंधे के ऊपर निशाना लगाया और अपनी बंदूक का ट्रिगर 2 बार चलाया। ओसामा के सिर में गोली लगी और उसका सिर फट गया, इसके बाद वह नीचे फर्श पर गिर गया। फिर आश्वस्त होने के लिए मैंने उसके सिर में एक और गोली मारी।’