फ़ेसबुक पर लगा 792 करोड़ रुपये का जुर्माना, जनिए क्या थी वजह

0
फेसबुक

ब्रसेल्स : यूरोपियन यूनियन ने गुरुवार को फेसबुक पर करीब 792 करोड़ रुपए (11 करोड़ यूरो) का जुर्माना लगाने की घोषणा की है. मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप के बारे में गलत और भ्रामक जानकारी देने के लिए फेसबुक पर यह जुर्माना लगाने की घोषणा की गई है.ईयू के कमिश्नर मार्ग्रेथ वेस्टेगर ने स्टेटमेंट में कहा, “आज का फैसला कंपनियों को सीधा संदेश देता है कि उन्हें ईयू के सभी कानून मानने होंगे, जिसमें सही जानकारी देने की जिम्मेदारी भी शामिल है.”

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से संकट में नेपाल, प्रधानमंत्री प्रचंड ने PM मोदी को फोन कर मांगी मदद

उन्होंने कहा, “ईयू ने कड़ा संदेश देने के लिए फेसबुक पर आनुपातिक रूप से सख्त जुर्माना लगाने का फैसला किया है.”फ्रांस में अधिकारियों ने अपने यूजर्स पर अनुचित निगरानी रखने के कारण फेसबुक पर बुधवार को 10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है.

इसे भी पढ़िए :  मुशर्रफ के सभी बैंक खाते व संपत्तियां होगीं जब्त