सोमवार को ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह कि म से मिलने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम करने के लिए किम से मिलने के इच्छुक हैं। हालांकि उनको अब सही वक्त का इंतजार है। उन्होंने कहा कि किम से मिलना उनके लिए गर्व की बात होगी। हालांकि उत्तर कोरिया की ओर से इस बाबत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अभी तक किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मिलने की जहमत नहीं दिखाई है। ऐसे में अगर ट्रंप उनसे मुलाकात करते हैं, तो निश्चित रूप से वह किम से मिलने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। किम जोंग उन लंबे समय से विवादों में रहे हैं, लेकिन अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता के चलते अमेरिका समेत दुनिया भर को मात देते आए हैं। इस दौरान उनको अपने देश के अंदर भी साजिशों से निपटने पड़ा। उन्होंने सत्ता के लिए अपने रिश्तेदारों को तक मौत के घाट उतार दिया।