नॉर्थ कोरिया में भयंकर बाढ़ से 60 की मौत, 44,000 बेघर

0
उत्तर कोरिया

 

दिल्ली:

संयुक्त राष्ट्र ने आज बताया कि नॉर्थ कोरिया में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से 60 लोगों की मौत हो गई और 44,000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए। इससे पहले देश ने खबर दी थी कि उत्तर पश्चिम नदी में अब तक की सबसे भयंकर बाढ़ आई है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका को ‘भारी कीमत चुकानी’ पड़ेगी: उत्तर कोरिया

प्योंगयेंग ने कहा कि चार दिन से पहले शुरू हुई भारी बारिश की वजह से तुमेन नदी में अब तक की सबसे बड़ी बाढ़ आ गई है।

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समवन्य कार्यालय ने एक बयान में बताया कि मुसान और होरयोंग सहित आसपास के इलाके बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। 60 लोगों की मौत हो गई और पांच प्रतिशत आबादी बेघर हो गई।

इसे भी पढ़िए :  परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है नॉर्थ कोरिया, सैटेलाइट तस्‍वीरों से हुआ खुलासा

इसने उत्तर कोरिया की सरकार के डेटा का हवाला दिया है।

उसने कहा कि प्रभावित इलाकों से संपर्क करना और पहुंचना चुनौती बना हुआ है। आपातकालीन आश्रय, खाना, चिकित्सा, पानी और सफाई की चीजों को फौरन पहुंचाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर ओबामा ने ‘गंभीर परिणाम’ की चेतावनी दी

उसने कहा कि तकरीबन 9000 इमारतें तबाह हो गई हैं या क्षतिग्रस्त हुई हैं। खेतों की 10,000 हेक्टेयर भूमि पानी में डूबी हुई है। उत्तर कोरिया और संयुक्त राष्ट्र संयुक्त तौर पर राहत कार्य कर रहे हैं।