नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने शनिवार(3 सितंबर) को रिलायंस जियो के सस्ते डाटा पर चुटकी ली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा ‘रिलायंस जियो’ की सेवाओं में सस्ते दर पर डाटा उपलब्ध कराए जाने पर तंज कसते हुए लालू ने ट्वीट कर सवालिया लहजे में कहा कि ‘गरीब डाटा खाएगा या आटा?’ डाटा सस्ता, आटा मंहगा है।
गरीब डाटा खायेगा या आटा? डाटा सस्ता,आटा मंहगा
यही इनकी देश बदलने की परिभाषा है।लगे हाथ ये भी बता दो, काल ड्रॉप की समस्या कौन सुलझाएगा?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 3, 2016
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने ‘वॉयस कॉल’ के दौरान कॉल ड्रॉप की समस्या पर भी ट्वीट किया, ‘यही उनकी देश बदलने की परिभाषा है, लगे हाथ यह भी बता दो, कॉल ड्रॉप की समस्या कौन सुलझाएगा?’ लालू का यह बयान तब सामने आया है, जब रिलायंस जियो ने अपनी इस स्कीम के जरिए टेलिकॉम इंडस्ट्री में बदलाव लाने का दावा किया है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने पीएम मोदी पर न्यूज पेपर्स के फ्रंट पेज पर विज्ञापन को लेकर हमला बोला था। इस विज्ञापन में मोदी की फोटो के साथ जियो की 4G सर्विस की लॉन्चिंग की घोषणा की गई थी।
उल्लेखनीय है कि पहले सोशल मीडिया से दूर रहने वाले लालू प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही विपक्षियों पर निशाना साधने के लिए फेसबुक और ट्विटर का जमकर उपयोग कर रहे हैं।