बिना पैसे दिए ही माफ हो गया तेजप्रताप और तेजस्वी का कर्ज

0
बिना पैसे दिए ही माफ हो गया तेजप्रताप और तेजस्वी का कर्ज

राजद अध्यक्ष लालू यादव के दोनों बेटों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव का कर्ज, कर्ज देने वाले ने बिना पैसे लिए हीं माफ कर दिया। आयकर विभाग के एक रिपोर्ट अनुसार दोनों भाइयों ने कर्ज लिया लेकिन कर्ज देने वाले ने बिना पैसे लिए खुद माफ कर दिया।

ये कोई आरोप नहीं बल्कि आयकर विभाग की जांच में इस बात का ख़ुलासा हुआ है। दोनों भाई ने एक ही व्यक्ति अमित कत्याल से 30 लाख और 55 लाख रुपये का कर्ज लिया और बाद में अमित कत्याल ने ये कर्ज माफ़ कर दिया। अमित कत्याल, लालू यादव के परिवार के करीबी रहे है। अमित कत्याल, तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के सबसे बड़ी बहन मीसा भारती पर भी मेहरबान रहे है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव 2017: पोलिंग बूथ पर ड्यूटी के दौरान कर्मचारी की मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

आयकर विभाग का कहना है कि अमित की कंपनी पर छापेमारी में उन्हें एक दस्तावेज़ मिला जिसके अनुसार 31 मार्च 2012 को मीसा भारती को को 2,70,000 (दो लाख सत्तर हजार रुपये) का भुगतान ब्रोकरिज के रूप में भुगतान किया गया।

इसे भी पढ़िए :  सावधान: ATM से निकल रहे हैं 2000 के नकली नोट, कहीं आपको भी चूना ना लग जाए

मीसा 2006 से अमित कत्याल के साथ किंगडम होटल एंड रिजॉर्ट प्रा. लिमिटेड में निदेशक है। इन लोगों ने मिलकर पटना के पास बिहटा में एक बियर फैक्टरी भी लगाई थी जिसे बाद में बेच दिया गया।

जांच एजेंसियो का मानना है कि अमित कत्याल राजद के सांसद प्रेम गुप्ता के करीबी है और आयकर विभाग के अनुसार जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब वह उन कंपनियों को सलाह देते थे। जो रेलवे में कोई ठेका लेने को इच्छुक होते थे और कुछ कंपनियों में उनकी सीधी भागीदारी होती थी लेकिन लालू यादव और उनके परिवार के लोगों द्वारा अगर कोई बेनामी संपत्ति अर्जित की गई तो अमित कत्याल की सक्रिय भूमिका रही है।

इसे भी पढ़िए :  13-14 साल की उम्र में कोई कैसे घोटाला कर सकता है : तेजस्वी यादव

Click here to read more>>
Source: ndtv india