मोदी सरकार बदले की राजनीति से काम नहीं कर रही है: भाजपा

0
भाजपा सरकार

 

दिल्ली:

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि मोदी सरकार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज करके बदले की राजनीति कर रही है। जावड़ेकर ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को फंसाने की कोशिशें की गई।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए एक इंटरव्यू के बाद लगता है कांग्रेस ‘‘घबरा गई है’’ और बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

इसे भी पढ़िए :  'आप' पार्टी के एक और विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, आखिर क्यों ?

जावड़ेकर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और विरोधियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है। मोदी जी ने कल साफ कर दिया कि हमने कोई फाइल नहीं खोली है।’’ उन्होंने दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामला अदालत में लंबित है और ‘‘इसमें सरकार का कसूर कहां है ?’’ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ जांच का हवाला देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि सीबीआई मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस शासनकाल में सीबीआई उसके निर्देशों पर काम करती थी, लेकिन हम इसके कामकाज में दखल नहीं देते।’’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वड्रा से जुड़े मामले का हवाला देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने इस मामले की जांच की, जिन्हें उस वक्त हटा दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  महंगे सिलिंडर पर पीएम मोदी से डिंपल यादव ने पूछा ये सवाल...

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कोयला घोटाले जैसे भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने की कोशिश की गई।

 

इसे भी पढ़िए :  सिंगापुर के प्रधानमंत्री सुरक्षा और व्यापार पर वार्ता के लिए भारत पहुंचे