प्रद्युम्न की हत्या से आहत हुए नीतीश, किया खट्टर से निष्पक्ष जांच का अनुरोध

0
प्रद्युम्न हत्या मामले में नीतीश कुमार ने किया मनोहर लाल खट्टर से अनुरोध

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के मासूम प्रद्युम्न की निर्मम हत्या से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी आहत है। नीतीश कुमार ने प्रद्युम्न हत्या मामले में मनोहर लाल खट्टर से बातचीत कर अनुरोध किया कि मासूम प्रद्युम्न की हत्या की जांच में तेजी लाई जाए और जांच पूरी तरीके से निष्पक्ष हो। बातचीत के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द पीड़ित परिवार से मिलेंगे और इस पूरी घटना की जांच निष्पक्ष तरीके से जांच होगी और इसमें तेजी भी लाई जाएगी। पिछले 3 दिनों में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से दोबारा फोन पर बात करके उनसे पीड़ित परिवार से मिलने का अनुरोध किया है लेकिन अब तक खट्टर को प्रद्युम्न ठाकुर के परिवार से मिलने का मौका नहीं मिल पाया है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीरी व्यापारियों की संस्था ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को “एक नाकाम कोशिश” कहा

नीतीश कुमार ने प्रद्युम्न की मां और चाचा से सोमवार को दोबारा फोन पर बातचीत की और परिवार वालों को इस मुश्किल की घड़ी में ढांढस बंधाने के साथ ही इस मामले में जल्द न्याय का भरोसा दिलाया है। प्रद्युम्न और उसका परिवार मूलत: बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश कुमार के इस्तीफे से निराश हुई कांग्रेस

Click here to read more>>
Source: aaj tak