मोदी सरकार लाये महिला आरक्षण बिल, हम देंगे साथ : नीतीश कुमार

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से मोदी सरकार के साथ खड़े नजर आएंगे। हर मामले में समर्थन देने वाले नीतीश कुमार अब केंद्र सरकार के महिला आरक्षण विधेयक को समर्थन देंगे। विश्व महिला दिवस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को और सशक्त करने की जरूरत हैं। इसके लिए केंद्र सरकार आरक्षण से संबंधित विधेयक को जल्द लाए। उन्होंने ऐलान किया कि जदयू इसका समर्थन करेगा। जदयू शुरू से ही इसका समर्थक रहा है। हमने तो देश में सबसे पहले बिहार में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। यही नहीं सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण भी दिया।

इसे भी पढ़िए :  ये कौन है जो मोदी सरकार के हर फैसले पर लेता है चुटकियां? राष्ट्रगान को भी नहीं बख्शा

नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू अलग तरह की पार्टी है जो राजनीतिक गतिविधियों के साथ सामाजिक अभियान में विश्वास रखती है। उन्होंने जदयू के महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों को टास्क देते हुए कहा कि वे शराबबंदी और नशामुक्ति के बाद बेटी बचाओ अभियान चलाएंगी और घर घर जाकर महिलाओं को इसके लिए जागरूक करेंगी। मुख्यमंत्री ने 15 दिनों में इस अभियान की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी ने देश पर नोटबंदी का 'परमाणु बम' गिराकर भारतीय अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा, नागासाकी बना दिया- शिवसेना

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse