प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 11वीं इंटर स्टेट काउंसिल मीटिंग को संबोधित किया। इस मीटिंग में सभी केंद्रीय मंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। मोदी ने कहा कि ‘उन्हें खुशी है कि पिछले साल 2015-16 में राज्यों को केंद्र से जो रकम मिली है, वह साल 2014-15 की तुलना में 21 प्रतिशत ज्यादा है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से खुफिया सूचना साझा करने को कहा, जिससे देश को आंतरिक सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से लड़ने में ‘‘चौकन्ना’’ रहने में मदद मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा, घनिष्ठ सहयोग से, हम न सिर्फ केंद्र..राज्य संबंधों को मजबूत करेंगे, बल्कि नागरिकों के लिए बेहतर भविष्य भी बनाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि राज्यों एवं केंद्र के निकट समन्वय के साथ काम करने से ही विकास हो सकता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (सपा) और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (कांग्रेस) ने बैठक में भाग नहीं लिया।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग में मिले जरूर, लेकिन दोनों के बीच की दूरियां साफ नज़र आईं। मोदी ने केजरीवाल से हाथ मिलाया लेकिन इस दौरान उनके व्यवहार से गर्मजोशी नहीं थी। केजरीवाल से हाथ छूटते ही मोदी दूसरे मुख्यमंत्रियों की तरफ हाथ बढ़ाकर चले। इसी दौरान उन्होंने अपने घोर प्रतिद्वंदी नीतीश कुमार से भी हाथ मिलाया। लेकिन केजरीवाल के मुकाबले मोदी नीतीश से ज्यादा गर्मजोशी से मिले।