निर्मला सीतारमण ने गुरुवार 7 सितम्बर को रक्षामंत्री के तौर पर पदभार संभालते ही रक्षामंत्री एक्शन में नजर आ रही हैं। उन्होंने पणजी में ‘नविका सागर परिक्रमा’ अभियान को हरी झंडी दिखाई। पोत के जरिए विश्व की परिक्रमा करने वाले इस महत्वपूर्ण अभियान का प्रबंधन भारतीय नौसेना के जिन क्रू-सदस्यों के हाथ में है, उसमें सभी महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने महिला क्रू-सदस्यों को सैल्यूट भी किया साथ ही इस मौके पर उनके साथ पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर भी थे। रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद वो भारत-पाक सीमा के नजदीक उत्तरलाई वायु सेना स्टेशन पहु्ंची और वहीं उन्होंने पहली बार मिग 21 बाइसन की कॉकपिट फाइटर जेट में बैठ उसकी ताकत को समझा।
































































