इंटरनेट से टिकट बुक करने पर रेलवे मुफ्त में देगा 10 लाख तक का बीमा

0
इंटरनेट (फ़ाइल पिक्चर) )

इंटरनेट से  टिकट बुक  करने पर रेल्वे आपको मुफ्त में देगा 10 लाख तक का बीमा। जी हां, बढ़ते रेल हादसों के बीच इंटरनेट से टिकट बुक करने वालों को रेलवे मुफ्त (0 रुपए प्रीमियम) में बीमा कंपनियों से 10 लाख रुपए तक का बीमा दिलवा रही है। वहीं खिड़की से मैन्यूली टिकट बुक कराने वालों को कोई कवरेज नहीं मिल रहा। अगर दुर्घटना होती है तो यात्री के परिजनों को केवल सरकारी मुआवजा ही मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  एयरटेल का जियो पर जवाबी हमला, 'तकनीकी खामियां हैं कॉल ड्रॉप की वजह'

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran