अगर एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में करना है राजधानी का सफर तो पढ़िए ये खबर

0
एक्सप्रेस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय रेलवे, यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाते हुए पहली अप्रैल से देशभर में विकल्प स्कीम शुरू करने जा रहा है। इस स्कीम के जरिए उन लोगों को फायदा होगा जिनका ट्रेन टिकट वेटिंग लिस्ट में है। अब उन्हें वेटिंग टिकट को कन्फर्म करने का एक अन्य विकल्प मिल सकेगा। अभी यह स्कीम कुछ ही ट्रेनों में लागू हैं। लेकिन एक अप्रैल से यह स्कीम पूरे देश भर में लागू हो जाएगी। विकल्प स्कीम के तहत वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को उसी रूट पर जाने वाली दूसरी ट्रेन में कन्फर्म सीट लेने की सुविधा मिलेगी। मतलब अगर आपने किसी एक्सप्रेस ट्रेन में वेटिंग का टिकट लिया है, और अंत अंत तक आपका टिकट कंफ़र्म नहीं हुआ है, तो हो सकता है कि रेलवे उसी रूट पर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में आपका टिकट कंफ़र्म करा दे।

इसे भी पढ़िए :  आपस में भिड़ गए पीएम मोदी के दो वरिष्ठ मंत्री, गृम मंत्री राजनाथ सिंह को करना पड़ा बीच-बचाव

खास बात ये कि इसके लिए आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा। यानी कि आप एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट लेकर राजधानी एक्सप्रेस में सफ़र कर सकते हैं।शुरुआत में यह स्कीम सिर्फ ई-टिकट की बुकिंग प्रक्रिया पर ही लागू होगी। दरअसल स्कीम के तहत वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को उसी रूट पर जाने वाली दूसरी ट्रेन में कन्फर्म सीट लेने का विकल्प होगा।

इसे भी पढ़िए :  अकाल तख्त एक्सप्रेस के एसी कोच में मिला बम

पिछले छह महीने से इस स्कीम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर छह मार्गों पर पर चलाया जा रहा था। इसके बाद बुधवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसे देश भर में लागू करने की घोषणा कर दी। शुरुआत में यह स्कीम सिर्फ ई-टिकट की बुकिंग प्रक्रिया पर ही लागू होगी। टिकट बुक करते समय ही आपको ‘विकल्प’ चुनाना होगा। जल्द ही इसे टिकट खिड़की पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

इस स्कीम की शर्त यह है कि अगर यात्री को विकल्प के तौर पर दी गई ट्रेन में सफर नहीं करना है तो टिकट कैंसिल भी कराया जा सकेगा, लेकिन यह कन्फर्म टिकट को कैंसिल करना ही माना जाएगा। रिफंड नियमों के मुताबिक, पूरी तरह से कन्फर्म टिकट को कैंसिल करने पर कैंसिलेशन के मद में बड़ा चार्ज देना पड़ता हैं। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसी संभावना बहुत कम होगी कि यात्री को टिकट कैंसिल करना पड़े क्योंकि बुकिंग के समय पर ही यह बता दिया जाएगा कि विकल्प के तौर पर कौन सी ट्रेन होगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: इंक के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने जताई आपत्ति, वित्त मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

जाने अगली स्लाइड में देखें इससे रेलवे को क्या होगा फायदा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse