मैदान के अंदर और बाहर भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग जारी है। रांची टेस्ट में कंधे में चोट लगने के बाद मैक्सवेल की हरकत पर कोहली की प्रतिक्रिया हो या बेंगलुरू टेस्ट में स्मिथ-डीआरएस विवाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीम के खिलाड़ी विवादों के कारण भी सुर्खियों में हैं। अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी कोहली पर निशाना साधा है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में गलत खबरें फैलाने का आरोप लगाया है। यही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को खेलों का डोनाल्ड ट्रंप बताया है। ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र ‘डेली टेलीग्राफ’ में छपे एक लेख में कोहली को डोनाल्ड ट्रंप करार दिया है। उसमें लिखा कि विराट कोहली विश्व खेल जगत के डोनाल्ड ट्रंप बन गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की तरह कोहली भी अपनी करतूतों के लिए मीडिया को ही दोषी ठहराते हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली को कोई भी उन्हें लगातार फर्जी खबरें फैलाने का जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा चाहे वह आईसीसी हो या खुद उनका बोर्ड। यहां तक कि कोहली पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया के हमले का गावस्कर ने बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि हमें ऑस्ट्रेलिया की मीडिया की बातों से परेशान होने की जरूरत नहीं है। कोहली भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पोर्ट स्टाफ की तरह ही हैं।