ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को क्यों कहा ट्रंप जैसा, पढ़ें पूरी खबर

0
कोहली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मैदान के अंदर और बाहर भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग जारी है। रांची टेस्ट में कंधे में चोट लगने के बाद मैक्सवेल की हरकत पर कोहली की प्रतिक्रिया हो या बेंगलुरू टेस्ट में स्मिथ-डीआरएस विवाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीम के खिलाड़ी विवादों के कारण भी सुर्खियों में हैं। अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी कोहली पर निशाना साधा है।

इसे भी पढ़िए :  पाक फैंस की भारतीय टीम से बदसलूकी, कोहली से पूछा- बाप कौन? VIDEO

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में गलत खबरें फैलाने का आरोप लगाया है। यही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को खेलों का डोनाल्ड ट्रंप बताया है। ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र ‘डेली टेलीग्राफ’ में छपे एक लेख में कोहली को डोनाल्ड ट्रंप करार दिया है। उसमें लिखा कि विराट कोहली विश्व खेल जगत के डोनाल्ड ट्रंप बन गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की तरह कोहली भी अपनी करतूतों के लिए मीडिया को ही दोषी ठहराते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पुन: मतगणना प्रयास समाप्त, विस्कॉन्सिन, पेंसिल्वेनिया में ट्रंप ने हिलेरी को फिर किया चित

भारतीय कप्तान विराट कोहली को कोई भी उन्हें लगातार फर्जी खबरें फैलाने का जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा चाहे वह आईसीसी हो या खुद उनका बोर्ड। यहां तक कि कोहली पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया के हमले का गावस्कर ने बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि हमें ऑस्ट्रेलिया की मीडिया की बातों से परेशान होने की जरूरत नहीं है। कोहली भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पोर्ट स्टाफ की तरह ही हैं।

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली की टीम को उनकी सरजमीं पर हराना मुश्किल: क्लार्क
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse