टीवी शो के दौरान बीजेपी नेता निर्मला सीतारमन और जेएनयू छात्र के बीच गरमा-गरम बहस

0
नोटबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी की चर्चा हर तरफ हो रही है, चाहे वो सड़क हो, संसद हो या न्यूज चैनल। इस मुद्दे पर हर कोई अपना पक्ष रख रहा है। इसी मुद्दे पर चर्चा करते हुए मोदी सरकार की बीजेपी नेता निर्मला सीतारमन ने गुरुवार को एक टीवी डिबेट में जेएनयू के छात्र को करारा जवाब दिया। भारत की वाणिज्य और उद्योग तथा वित्त व कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री सीतारमन निजी समाचार चैनल एनडीटीवी के एक शो में नोटबंदी पर चर्चा कर रही थी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो को देख हिल जाएगी आम जनता! ज़रूर देखें

कार्यक्रम के दौरान जेएनयू के एक छात्र ने सीतारमन से पूछा कि क्या सरकार जिन सब्जीवालों, रेहड़ीवालों और दूधवालों के पास बैंक खाते नहीं हैं या जो पेटीएम नहीं करते उन्हें बैंकिंग सिस्टम में शामिल न होने के लिए सजा दे रही है? छात्र ने सीतारमन से ये भी पूछा कि 500 और 1000 के नोटबंदी के बाद 2000 के नए नोट पहले लाना गलत नहीं था?

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीरः लश्कर आतंकी सांबा में चलती ट्रेन को करना चाहते थे तबाह

सीतारमन ने छात्र के सवाल का जवाब देना शुरू किया तो वो उनकी बात को बार-बार काटने लगा। सीतारमन ने छात्र से कहा कि बहुत सारे सांसद वंचित वर्ग से आते हैं। केंद्रीय मंत्री इसके आगे बोल पातीं कि छात्र ने उन्हें टोकते हुए कहा, वो वंचित वर्ग के प्रतीकात्मक प्रतिनिधि भर हैं। छात्र की ये बात निर्मला सीतारमन को नागरवार गुजरी ने उन्होंने छात्र से पूछा, क्या आप भारतीय मतदाताओं को कमतर करके नहीं आंक रहे हैं?

इसे भी पढ़िए :  एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने को लेकर जमकर बवाल, धरने पर बैठे BJP नेता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse