टीवी शो के दौरान बीजेपी नेता निर्मला सीतारमन और जेएनयू छात्र के बीच गरमा-गरम बहस

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी

सीतारमन ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि भारतीय संसद में बीजेपी एवं अन्य पार्टियों में आरक्षित वर्गों, एसटी और अल्पसंख्यक वर्गों के प्रतिनिधि हैं। छात्र ने एक बार फिर सीतारमन की बात बीच में काटते हुए कहा, ये प्रोपगैंडा है इस पर सीतारमन भड़कते हुए बोलीं, आप आरक्षण को, संविधान को प्रोपगैंडा बता रहे हैं इसके बाद दोनों के बीच नोंकझोंक होने लगी।

इसे भी पढ़िए :  चिदंबरम बोले, ये नोटबंदी नहीं, कैश बंदी है

जब छात्र फिर भी चुप नहीं हुआ तो सीतारमन ने कहा कि आपकी राय महत्वपूर्ण है लेकिन आप दूसरों को भी सवाल पूछने का मौका दें। सीतारमन ने गुस्से में कहा, आप मुझे जवाब नहीं देने दे रहे हैं बार बार माइक ले रहे हैं। आपका नजरिया ऐसा जैसे आपको कुछ नहीं आता और मुझे सब कुछ आता है। छात्र ने फिर भी सीतारमन को टोकना जारी रखा तो उन्होंने दर्शकों से कहा कि ये केवल अपनी बात सुनाना चाहते हैं मेरे जवाब नहीं सुनना चाहते।

इसे भी पढ़िए :  अगर मोटी रकम जमा कराने पर बैंक आपसे सवाल करें तो दिखा देना वित्त मंत्री का ये ट्वीट

सीतारमन ने कहा, जेएनयू का छात्र होने के नाते मेरे लिए इनका ये रवैया हैरान कर देने वाला है। आपको बता दें कि सीतारमन ने जेएनयू से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र के मोबाइल ऐप सर्वे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीतारमन ने कहा, अगर आपको इस सर्वे पर संदेह है तो आप आम लोगों से जाकर बात करें। वो इस फैसले से खुश हैं।

इसे भी पढ़िए :  पहले सफ़र से पहले ही तेजस एक्सप्रेस के साथ ‘मिसबिहेव’, किसी ने तोड़ दिया खिड़की का शीशा

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse