हंगामे के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित, विपक्ष ने नोटबंदी चर्चा पर वोटिंग की उठाई मांग

0
लोकसभा

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में हंगामे का माहौल रहा जिसके कारण लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया जबकि राज्य सभा की कार्यवाही को तीसरी बार स्थगित करना पड़ा। राज्यसभा में आज शाम अरुण जेटली भी अपना पक्ष रखेंगे।

इसे भी पढ़िए :  एनएसजी के मुद्दे पर मोदी की कूटनीति पर कांग्रस ने उठाये सवाल

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस सांसदों ने हंगामा करते हुए वोटिंग वाले नियम के तहत चर्चा की मांग की ताकि बहस के आखिर में इस मुद्दे पर वोटिंग करने का मौका हो। पर उनकी ये मांग पूरी नहीं हो पाई। इसके बाद कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने कहा, “स्पीकर ने हमारा निंदा प्रस्ताव नहीं स्वीकार किया।'”

इसे भी पढ़िए :  केंद्र सरकार ने झारखंड-बिहार में मण्डल डैम परियोजना को दी मंजूरी , किसानों को होगा लाभ

दूसरी तरफ राज्य सभा में भी हंगामे का महुयल रहा। टीएमसी और बसपा समेत विरोधी पार्टियों ने कहा, “बहस के दौरान पीएम की मौजूदगी जरूरी है। इसके साथ ही इतने बड़े मुद्दे पर पीएम को बयान भी देना चाहिए।” सरकार की ओर से अनंत कुमार ने कहा कि हम तो चर्चा के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़िए :  हो गई सुलह! ....तो आडवाणी होंगे देश के अगले राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने खुद आगे किया नाम