मंगल पर फंसे शख्स ने सुषमा स्वराज ने लगाई मदद की गुहार, बोलीं- इंडियन एंबेसी वहां भी मदद करेगी

0
सुषमा स्वराज
फाइल फोटो

एक बार फिर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर एक भारतीय की मदद करने का वादा किया है। गुरुवार सुबह एक शख्स ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है। इस व्यक्ति ने कहा कि मैं मंगल ग्रह पर फंस गया हूं, 987 दिन पहले जो मंगलयान के द्वारा खाना भेजा गया था वह खत्म हो गया है, आप दूसरा मंगलयान कब भेजेंगी।

 

सुषमा ने जवाब देते हुए कहा कि  उन्होंने लिखा कि अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंस जाओगे, तो भी भारतीय उच्चायोग वहां पर आपकी मदद करेगा।

कितनी बार देखा गया है कि सुषमा ट्विटर पर कई लोगों की मदद कर चुकी हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने पाकिस्तान में फंसी भारतीय बेची को स्वदेश लौटने में मदद की थी। वहीं कुछ दिन पहले सुषमा स्वराज ने अपनी दरियादिली का प्रदर्शन किया. सुषमा का दिल इस बार एक पाकिस्तानी बच्चे के लिए पिघला है, जिसे भारत में इलाज के लिए आना है।

इसे भी पढ़िए :  सलमान की बात को कंगना ने बताया ‘असंवेदनशील’, कहा मांगनी चाहिए माफी

 

बुधवार को एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने सुषमा से मेडिकल वीजा का भरोसा दिया है। लाहौर के रहने वाले व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा था कि दोनों देशों के रिश्तों की सजा मेरा बेटा क्यों भुगते, जवाब दीजिये सरताज अजीज और सुषमा स्वराज मैडम। इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने शख्स को ट्रीटमेंट के लिए वीजा देने का भरोसा दिया है। सुषमा ने कहा कि आप वहां पर भारतीय दूतावास में संपर्क करें, बच्चे को कोई तकलीफ नहीं होगी. हम उसे मेडिकल वीजा देंगे।

इसे भी पढ़िए :  मदर टेरेसा को संत घोषित करने के कार्यक्रम में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी सुषमा