सहारनपुर के हिंसा के मुख्य आरोपी चंद्रशेखर उर्फ़ रावण को हिमाचल प्रदेश से गिरफ़्तार कर लिया गया है. उसे उत्तर प्रदेश की एसटीएफ़ की टीम ने गिरफ़्तार किया.
चंद्रशेखर उर्फ रावण भीम सेना का प्रमुख है और सहारनपुर में हुए दंगे में यूपी पुलिस को उसकी तलाश थी. पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में उसके होने की सूचना मिल रही थी. इस बीच कई जगह उसने जनसभा को भी संबोधित किया था.इसके बाद से पुलिस पर सवाल उठ रहे थे कि आरोपी खुलेआम घुम रहा है और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. वहीं चंद्रशेखर ने कहा था कि वह नहीं चाहता कि यूपी पुलिस उसे गिरफ्तार करे. इसलिए वह यूपी नहीं जा रहा है.
Main accused in #Saharanpur violence, Bhim Army chief Chandrashekhar arrested by UP STF from Himachal Pradesh's Dalhousie.
— ANI UP (@ANINewsUP) June 8, 2017