जानिए कैसे कैंसर इलाज के दौरान नौ साल की बच्ची को हुआ HIV

0
जानिए कैसे कैंसर इलाज के दौरान नौ साल की बच्ची को हुआ HIV

जी हां, केरल के तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में कैंसर के इलाज के दौरान नौ साल की बच्ची को HIV होने का मामला सामने आया है।से एक चौंकाने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है। नौ साल की एक ऐसी बच्ची जिसका ब्लड टेस्ट रिजल्ट एचआईवी निगेटिव (HIV-) आया था, जो कैंसर का इलाज करवा रही थी लेकिन अब उसका रक्त HIV+ हो चुका है।

इसे भी पढ़िए :  ओवैसी ने सपा-बसपा पर उगला ज़हर, कहा अंकल-बुआ छोडो, अब तुम्हारे सामने खड़ा है तुम्हारा बाप

इस बच्ची का तिरुवनंतपुरम के रीजनल कैंसर सेंटर में कैंसर का इलाज चल रहा था। यह बच्ची मार्च में हॉस्पिटल में ऐडमिट हुई थी। यहां उसका ब्लट टेस्ट एचआईवी निगेटिव (HIV-) आया था। लेकिन, अगस्त में जब उसका टेस्ट हुआ तो वह एचआईवी पॉजिटिव पाया गया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी बोले, हमारे फौजी लोगों की जान बचाकर भी खाते है पत्थर

हॉस्पिटल के डायरेक्टर पॉल सबास्टिन ने बताया- कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान उसे कम से कम 49 यूनिट ब्लड कंपोनेंट चढ़ाया गया है। हमने ब्लड डोनर्स की हिस्ट्री चेक की है। कोई भी एचआईवी पॉजिटिव नहीं पाया गया। इस बात की संभावना बन रही है कि जब खून दिया गया तब हो सकता है कि किसी शख्स के टेस्ट्स निगेटिव आए हों लेकिन उसे एड्स (AIDS) हो… और… होता यह है कि एचआईवी पॉजिटिव टेस्ट में निकलने में 1 से 3 महीने का समय लग जाता है।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दहशत में सीमावर्ती गांव के लोग

Click here to read more>>
Source: ndtv india