बर्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश हुए Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन तीनों फोन की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में हुई। तो आइए जानते हैं इन तीनों स्मार्टफोन की खासियत।
भारत में नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। वहीं नोकिया 5 की कीमत 12,899 रुपये रखी गई है। इसके अलावा नोकिया 6 को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Nokia 5 और Nokia 3 को ऑफलाइन स्टोर में बेचा जाएगा। नोकिया 3 की बिक्री 16 जून से शुरू होगी। वहीं, नोकिया 5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 7 जुलाई से शुरू होगी। लॉन्च इवेंट में एचएमडी ग्लोबल ने जानकारी दी कि नोकिया ब्रांड के सारे हैंडसेट मेड इन इंडिया होंगे। Nokia 6 एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई से शुरू होंगे। संभवतः इस फोन को फ्लैश सेल में बेचा जाएगा।
नोकिया 3 फीचर्स: इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन क्वाडकोर मीडिया टेक MT6737 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 16 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 2GB की रैम दी गई है। नोकिया 3 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इसमें 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। पॉवर बैकअप के लिए फोन में 2650 mAh की बैटरी दी गई है।
नोकिया 5 फीचर्स: नोकिया 5 में 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 16 GB की इंटरनल मेमोरी और 2GB की रैम दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया 5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नोकिया 5 में 3000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.0 पर काम करेगा। यह ब्लू, कॉपर, ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा।
नोकिया 6 फीचर्स: नोकिया 6 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64GB की इंटरनल मेमोरी और 4GB की रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मेमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन नूगा 7.0 पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 3000mAH की बैटरी दी गई है। नोकिया 6 के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।