एक वक्त ऐसा आया था जब मोबाइल इंडस्ट्री पर राज करने वाला ब्रैंड Nokia कही गायब ही हो गया था। लेकिन अब वह अपने नए फोन के साथ वापसी के लिए तैयार है। अगले साल D1C नाम से नोकिया का पहला ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। इस फोन को पहले बेंचमार्क साइट्स पर देखा गया था और अब एक रिपोर्ट आई है कि इस फोन के दो वर्जन लॉन्च होंगे।
नोकियापावरयूजर ने अपने सूत्र के हवाले से बताया है कि ऐंड्रॉयड वाले नोकिया D1C के दो वैरियंट्स होंगे और दोनों डिस्प्ले साइज, रैम और कैमरे के मामले में अलग होंगे। छोटे वर्जन में 5 इंच डिस्प्ले होगा, 2 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा। बड़े वर्जन में 5.5 इंच का डिस्प्ले, 3जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होने की बात कही जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia D1C में 1.4GHz स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ अड्रीनो 505 GPU जीपीयू लगा होगा। लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करने वाले इस फोन का कैमरा 8 मेगापिक्सल हो सकता है।