मुंबई टेस्ट बना इतिहास: विराट-जयंत ने अपनी पारी के दौरान बना डाले इतने सारे रिकार्ड

0
जयंत यादव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय कप्तान विराट कोहली और निचले क्रम के बल्लेबाज जयंत यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां अपनी शतकीय पारियों के दौरान कुछ व्यक्तिगत रिकार्ड बनाने के अलावा भारत की तरफ से आठवें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी भी निभायी। कोहली और जयंत ने आठवें विकेट के लिये 241 रन जोड़े जो भारत के लिये नया रिकार्ड है। यह टेस्ट क्रिकेट में केवल आठवां अवसर है जबकि आठवें विकेट के लिये 200 से अधिक रन की साझेदारी निभायी गयी। कोहली और जयंत ने मोहम्मद अजहरूद्दीन और टीम के वर्तमान कोच अनिल कुंबले का 20 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा। अजहर और कुंबले ने 1996 में कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठवें विकेट के लिये 161 रन की साझेदारी की थी। इससे पहले यह रिकार्ड रे इलिंगवर्थ और पीटर टेलर के नाम पर था जिन्होंने 1971 में मैनचेस्टर में 168 रन जोड़े थे।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: कुश्ती में हरदीप भी पहले दौर में हारे, भारतीय चुनौती समाप्त

यही नहीं इन दोनों की साझेदारी इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी देश की तरफ से आठवें विकेट के लिये दूसरी सबसे बड़ी भागीदारी है। वे केवल दो रन से रिकार्ड की बराबरी करने से चूके गये। आस्ट्रेलिया के एमजे हार्टिगन और क्लेम हिल ने 1908 में 243 रन की साझेदारी की थी। भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ इससे पहले आठवें विकेट की साझेदारी का रिकार्ड सैयद किरमानी और रवि शास्त्री के नाम पर था जिन्होंने 1981 में नयी दिल्ली में 128 रन जोड़े थे। टेस्ट मैचों में आठवें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड इंग्लैंड के जोनाथन ट्राट और स्टुअर्ट ब्राड के नाम पर है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में लार्ड्स में 332 रन की भागीदारी की थी। कोहली और जयंत की साझेदारी आठवें विकेट के लिये ओवरआल भागीदारी में सातवें स्थान पर है।

इसे भी पढ़िए :  फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान खेल रहा है माइंडगेम, विराट कोहली हैं निशाना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse