भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट टेस्ट में इग्लैंड की ओर से पहली पारी में 537 रनों के विशाल स्कोर का जबरदस्त जवाब दिया है। टीम इंडिया ने तीसरे दीन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 319 रन बना लिए। विराट कोहली 24 रन बनाकर नाबाद हैं। फिलहाल भारत इंग्लैंड से 218 रन पीछे है। चेतेश्वर पुजारा 124 रन और मुरली विजय 126 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा-विजय के बीच 211 रन की साझेदारी हुई। इस प्रकार इंग्लैंड के 3 शतक के जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने भी दो शतक जड़ दिए।
चेतेश्वर पुजारा ने 169 गेंदों में 15 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने 74 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी। विजय ने शतक बनाने के लिए पुजारा से ज्यादा गेंदें खेलीं और 254 गेंदों में आठवां टेस्ट शतक जड़ा, इससे पहले उन्होंने 125 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी। पहले विकेट के लिए विजय और गौतम गंभीर के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई। गंभीर ने 29 रन का योगदान दिया।
पुजारा का यह भारत में लगातार दूसरा और कुल सातवां शतक है, वहीं करियर में उनके 9 शतक हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने इंदौर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल समय पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी। दरअसल पुजारा इंदौर से पहले शुरुआत तो अच्छी कर रहे थे, लेकिन तीन अंक तक नहीं पहुंच पा रहे थे। राजकोट में उन्होंने चायकाल के बाद तुरंत बाद ही शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 124 रन की अपनी पारी में 17 चौके लगाए। उन्हें क्रिस वोक्स ने एलिस्टर कुक के हाथों कैच कराया। आउट होने से पहले पुजारा ने मुरली विजय के साथ 211 रन की साझेदारी की। इसके बाद जब दिन के खेल में 5 ओवर बचे थे, तभी मुरली विजय 301 गेंदों में 126 रन की सधी हुई पारी खेलकर आदिल राशिद का शिकार हो गए। उन्हें हसीब हमीद ने शॉर्ट लेग पर लपका। अगले ही ओवर में भारत ने एक और विकेट गंवा दिया, जब नाइटवॉचमैन अमित मिश्रा दो गेंदें खेलकर शॉर्ट लेग पोजिशन पर ही हसीब हमीद को कैच थमा गए