टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों की ओर से कुछ नए रिकॉर्ड बने। इंग्लैंड टीम के 573 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने भी अच्छी शुरूआत की है। भारतीय टीम का पहला विकेट गिरने के बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अच्छी साझेदारी निभायी। इसके साथ ही ये दोनों बल्लेबाज़ पिछले 10 साल में रन औसत के लिहाज से साझेदारी के मामले में भारत की सबसे सफल जोड़ी बन गए हैं। पुजारा और विजय ने एक साथ 32 पारियां खेली हैं जिसमें दोनों ने मिलकर 64.35 के औसत से 2000 से ज्यादा रन जोड़े हैं। टेस्ट मैचों में साझेदारी के मामले में पिछले 10 साल में पुजारा और विजय के बाद विराट कोहली और रहाणे का जोड़ी दूसरी सबसे सफल जोड़ी है, दोनों ने मिलकर 25 पारियों में 63.16 के औसत से 1579 रन जोड़े हैं। इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर कप्तान धोनी और लक्ष्मण की जोड़ी है, उन्होंने मिलकर 25 पारियों में 55.18 के औसत से 1214 रन जोड़े हैं। चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है, दोनों ने मिलकर 28 पारियों में साथ बल्लेबाज़ी की और 55.03 के औसत से 1846 रन जोड़े।
.@mvj888 celebrates as he brings up his 7th Test ton @Paytm Test Cricket #INDvENG pic.twitter.com/NeTysEAMtD
— BCCI (@BCCI) November 11, 2016