सहवाग-गंभीर, सचिन-लक्षमण से भी आगे निकल गई है ये जोड़ी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में भारत ने भी ठोस शुरूआत की है। इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 31 सालों के बाद भारत के विरुद्ध टेस्ट मैचों में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने आखिरी बार चेन्नई में 1985 में 652 रन बनाए थे। इसके बाद भारत के खिलाफ उसी के घर में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने में इंग्लैंड को 31 साल का वक्त लगा और इंग्लिश टीम ने राजकोट टेस्ट मैच में 537 रन बनाए। इंग्लैंड ने 1985 के बाद से अब तक भारत में 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और राजकोट टेस्ट की पहली पारी में बनाए गए 537 रन भारत में भारत के खिलाफ उसका दूसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है। इस स्कोर तक पहुंचने में इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज़ों(जो रूट, मोईन अली और बेन स्टोक्स) का योगदान रहा जिन्होंने शानदार शतक लगाए।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: एक और पदक पक्का, महिला बैडमिंटन (एकल) के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

इन बल्लेबाज़ों की दमदार पारियों की मदद से इस मुकाबले में इंग्लैंड ने एक और रिकॉर्ड बनाया। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के पहले 6 विकेट तक हर विकेट के लिए 25 रनों से अधिक की साझेदारी हुई। किसी टीम की तरफ से भारत के खिलाफ ऐसे रिकॉर्ड पूरे 8 साल लगे। पिछले 8 सालों में भारत दौरे पर आई कोई भी विदेशी टीम ऐसा नहीं कर पाई है। इससे पहले 2008-09 में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले 6 विकेट तक हर विकेट के लिए 25 से अधिक रनों की साझेदारी की थी।

इसे भी पढ़िए :  विजय माल्या को देखते ही भाग खड़ी हुई टीम इंडिया !
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse