पुराने नोट बदलने बैंक पहुंचे राहुल गांधी, कहा- मोदी, मीडिया नहीं समझेंगे दिक्कत

0
कांग्रेस उपाध्यक्ष
PHOTO-ANI

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अपने पुराने नोट को बदलने दिल्ली के संसद मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पहुंचे। वहां पर मौजूद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया और मोदी को समझ में नहीं आएगा कि आम लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है। राहुल ने कहा, ’15-20 लोगों के लिए सरकार नहीं चलनी चाहिए। सरकार आमजन के लिए चलनी चाहिए। परेशानी आमजन को हो रही है। ये घंटों तक खड़े हैं। मैं यहां अपने 4000 रुपए के पुराने नोट बदलने आया हूं। यहां पर लगी लंबी लाइन को अंदर कर दिया गया। मैं लाइन में खड़ा होना चाहता हूं। ना मीडिया को और ना ही पीएम मोदी को समझ में आएगा कि लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है। मेरे लोगों को दर्द हो रहा है। मैं उनके दर्द के लिए यहां लाइन में खड़ा हूं।’

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में महौल खराब कर रहे साऊदी और पाकिस्तानी टीवी चैनल, ऐसे भड़का रहे लोगों को

राहुल गांधी के इस कदम पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा, ‘राहुल गांधी कालेधन से परेशान हैं। आज तक गांधी परिवार का कोई सदस्य बैंक नहीं गया है। ये रॉयल परिवार से ताल्लुक रखने वाले राहुल गांधी को बैंक पहुंचने की क्या जरूरत है। ये लोग लाशों पर राजनीति करने वाले लोग हैं।’

इसे भी पढ़िए :  गुजरात दलित कांड: राहुल ने दौरा कर मोदी सरकार को घेरा, भाजपा ने बोला फोटो सेशन