केजरीवाल बोले, ‘पार्टियों के काले धन को छुपाने के लिए राहुल-मोदी के बीच हुई डील’

0
केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (17 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि राहुल गांधी को मोदी के साथ डील करना बंद करना चाहिए वर्ना देश उन्हें माफ नहीं करेगा। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच में कोई डील हुई है। केजरीवाल ने कहा, ‘राहुल गांधी कल प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे थे, उसी के बाद ये घोषणा हुई है। राहुल ने पहले कहा था कि उनके पास पीएम मोदी के खिलाफ सबूत है। राहुल सिर्फ कह रहे हैं कि मुंह खोल दिया तो भूचाल आ जाएगा। तो क्या इन दोनों ने मिलकर कोई डील की है?’

इसे भी पढ़िए :  गोमांस पर बुरे फसे काटजू, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

नोटबंदी पर बोलेत हुए केजरीवाल ने कहा, ‘हम शुरू से कह रहे थे कि स्कीम भी खराब है, नियत भी खराब है। अगर राजनीतिक पार्टियों का काला पैसा बिना जांच के रखा जाएगा तो ये देश के साथ धोखा है।’ वहीं राहुल गांधी पर कहा कि उन्होंने पीएम के साथ डील कर ली। केजरीवाल ने यह भी कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों के चंदे की जांच होनी चाहिए और उन्हें किसी तरह की छूट नहीं मिलनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  Google

इसके साथ ही नोटबंदी के फैसले को गलत बताते हुए कहा केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले की वजह से रुपया कमजोर हो गया जिसकी वजह से केंद्र सराकर को पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने पड़े। इसलिए निर्णय को जल्द से जल्द वापस लिया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  मेरठ से पीएम मोदी LIVE