आरबीआई गवर्नर राजन के बाद सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर हैं आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम। स्वामी ने इस बार अरविंद पर ट्विटर बम फोड़ा है। उन्होंने गुरुवार को ट्विटर कहा कि वह अपने आरोपों को सही साबित करेंगे।
स्वामी ने ट्वीट किया, ‘केंद्र सरकार ये कहती है कि वह अरविंद सुब्रमण्यम के बारे में सब जानते हैं, लेकिन फिर भी वह उनके लिए काफी महत्व रखते हैं तो फिर मैं उनके निलंबन की मांग छोड़ दूंगा।’ उन्होंने ये भी कहा है कि एक राष्ट्रवादी होने के नाते मैं इस बात से आहत हूं कि भारत सरकार का कोई व्यक्ति अमेरिकी कांग्रेस से अनुरोध करेगा कि वह भारत को ठीक करे।
केंद्र की बीजेपी सरकार सुब्रमण्यम स्वामी के इस रवैये से परेशान है। स्वामी के बयान के बाद सरकार और पार्टी दोनों को ही अरविंद के बचाव में सामने आना पड़ा। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सफाई देते हुए कहा कि सरकार स्वामी के विचार से सहमत नहीं है और उन्होंने जो कहा, वह उनके अपने निजी विचार थे।