भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे 3 टी-20 मैचों के सीरीज का अंतिम मैच निर्णायक था। निर्णायक मुकाबला फाइनल की तरह जोरदार रहा। अंतिम गेंद तक चले मैच में भारत ने 3 रन से जीत हासिल की और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया।
हरारे में हुए निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। फिर केदार जाधव के संघर्षपूर्ण अर्धशतक की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए। केदार की टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली फिफ्टी है और वह 19वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 42 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के से 58 रन बनाए।
जवाब में जिम्बाब्वे ने अंतिम गेंद तक संघर्ष किया। मेजबान टीम को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे लेकिन बल्लेबाज एल्टन चिगुंबुरा चहल के हाथ में कैच थमा बैठे और जिम्बाब्वे ये मैच 3 रन से हार गया।