नई दिल्ली। सरकार ने स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए के फंड को मंजूरी दे दी है। इससे 18 लाख नई नौकरियां आने की संभावना है। एक सरकारी बयान के मुताबिक 10 हजार करोड़ रुपए के फंड से 60 हजार करोड़ का इक्विटी निवेश आएगा। फंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दी। सरकार ने सिडबी में फंड ऑफ फंड को स्थापित करने की मंजूरी दी है। फंड सरकार के स्टार्टअप इंडिया एक्शन प्लान का हिस्सा है, जिसे जनवरी में लागू किया गया था। स्कीम की प्रगति को देखते हुए 10 हजार करोड़ की रकम 14 और 15 फाइनेंस कमीशन के तहत दी जाएगी। फिलहाल कई स्टार्टअप पूंजी की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में सरकार की तरफ से मदद उन्हें नया जीवनदान देगी।