INDvsENG टेस्ट : तीसरे दिन का खेल खतम होने तक भारत के 4 विकेट पर 391 रन

0
टेस्ट
ssss

भारत इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने चार विकेट पर 391 रन बना लिए थे।आज के मैच के सबसे दुर्भाग्यशाली क्षण रहा राहुल का आउट होना। के एल राहुल 199 की स्कोर पर आउट हो गए। राशिल की गेंद पर उन्होने एक खराब शॉट खेला और बटलर ने स्लिप में उन्हे लपक लिया। इससे पहले पटेल ने 71 रन, कोहली ने 15 पुजारा ने 16 रन बनाए थे। खेल समाप्त होने तक मुरली विजय 17 पर और करूण 71 पर खेल रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  विजाग टेस्ट: मैच पर भारत ने कसा शिकंजा, इंग्लैंड का स्कोर 87-2, जीत के लिए 318 रन की दरकार