पंजाब-गोवा में ‘आप’ की खुफिया पंथि, पार्टी के लिए ऐसे जासूसी कर रहे 15000 लोग

0
खुफिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पंजाब और गोवा में गुरुवार (दो फरवरी) को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भी आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता दूसरे दलों के नेताओं पर खुफिया कैमरों से नजर रखेंगे। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पाण्डेय ने एक निजी चैनल को बताया कि पार्टी ने पंजाब में 14200 खुफिया कैमरे और बटन कैमरा किराए पर लिए हैं। वहीं गोवा में पार्टी ने एक हजार खुफिया कैमरे किराए पर लिए हैं। पाण्डेय के अनुसार आम आदमी पार्टी के बूथ एजेंटों को इन कैमरों का इस्तेमाल करने और उनका डाटा ट्रांसफर करने का प्रशिक्षण दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अकाली और भाजपा सरकार ने पंजाब को अपूर्णीय क्षति पहुंचाई है :कांग्रेस

पंजाब और गोवा में दो दिन बाद शनिवार (चार फरवरी) को विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होगा। पंजाब की 117 विधान सभा सीटों और गोवा की 40 विधान सभा सीटों के लिए शनिवार को एक चरण में मतदान होगा। चुनाव परिणाम 11 मार्च को सामने आएंगे। गुरुवार (दो फरवरी) को दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा लेकिन इन दोनों राज्यों में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार थमने के बाद दूसरे दलों के नेताओं की जासूसी जारी रखेंगे। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद कर देना होता है।

इसे भी पढ़िए :  योगेंद्र यादव का आरोप- CAG रिपोर्ट पर दोहरे मानदंड अपना रही है दिल्ली सरकार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse