क्यूबा की संसद ने सर्वसम्मति से पूर्व राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो की याद में किसी भी इमारत, रास्ते या स्मारक का नाम रखे जाने पर पाबंदी लगाने वाले विधेयक को मंज़ूरी दे दी है। पिछले महीने पूर्व राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो का 90 साल की उम्र में निधन हो गया था। क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने कहा कि उनके भाई व्यक्ति पूजा के ख़िलाफ़ थे और उन्होंने ख़ास तौर पर आग्रह किया था कि इस बारे में संसद में प्रस्ताव लाया जाए। फ़िदेल कास्त्रो ने क्यूबा के विद्रोह का नेतृत्व किया था जिससे वहाँ 1959 में अमरीका के समर्थन वाली अधिनायकवादी सरकार को बाहर कर दिया गया था।
फ़िदेल कास्त्रो ने क्यूबा के तानाशाह फुलखेंशियो बतीस्ता को सत्ता से हटाकर देश में कम्युनिस्ट सत्ता कायम की।इसके बाद फ़िदेल कास्त्रो लगभग पाँच दशकों तक सत्ता में बने रहे। 2008 में गंभीर बीमारी के चलते उन्होंने पद छोड़कर अपने छोटे भाई राउल कास्त्रो को सत्ता सौंप दी थी।