दिल्ली
कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए पाकिस्तान ने घाटी में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के बारे में चीन को जानकारी दी है।
पाकिस्तानी विदेश विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार चीन के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने बीजिंग में द्विपक्षीय रणनीतिक संवाद बैठक में शिरकत की और चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की।
पाकिस्तान और चीन के बीच रणनीतिक संवाद का सातवां दौर कल बीजिंग में हुआ जिसमें चौधरी ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और चीन के सहायक विदेश मंत्री कोंग शुआनयू ने अपने देश के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की।
विदेश विभाग ने कहा कि चौधरी ने चीन के प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर में ‘मानवाधिकार के गंभीर हालात’ और ‘मानवाधिकारों के उल्लंघन’ के बारे में जानकारी दी।
उसने कहा, ‘‘उन्होंने :चौधरी ने: उम्मीद जताई कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय घाटी में मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन को खत्म करने के लिए भारत का आह्वान करने में अपनी भूमिका निभाएगा।’’ दोनों पक्षों ने 46 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे :सीपेक: सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की।
































































