खाड़ी की उड़ान के लिए अब पाक वायु क्षेत्र में जाने की नहीं होगी जरूरत

0

नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद से खाड़ी देशों के लिए जाने वाले भारतीय विमानों को अब पाकिस्तान के वायु क्षेत्र में जाने की जरूरत नहीं होगी और वे अरब सागर से नया रास्ता ले सकते हैं।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हालांकि, कहा है कि रास्ते को सीधा करने का कदम ईंधन बचाने के लिए उठाया गया है। इसके पीछे कोई ‘राजनीतिक मुद्दा’ नहीं है। इस रास्ते को नए सिरे से बनाने का कदम कुछ विमानन कंपनियों के आग्रह के बाद उठाया गया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जबकि भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव बढ़ रहा हैं।

इसे भी पढ़िए :  आपके घरों में जमा है 78,300 करोड़ रुपये का कबाड़, OLX का बड़ा खुलासा

इस तरह की धारणाओं को खारिज करते हुए डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसमें कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है जैसे कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  एसबीआई नीलाम करने वाला है विजय माल्या की 8 कारें, जानें क्या है ऑफर

डीजीसीए ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अहमदाबाद से खाड़ी के लिए मार्ग को ईंधन बचाने के लिए सीधा किया है। अधिकारी ने कहा कि नए मार्ग में भारतीय एयरलाइंस को पाकिस्तानी वायु क्षेत्र से जाने की जरूरत नहीं होगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से हैं परेशान तो इधर भी दे ध्यान, अब वॉट्सऐप भी होगा अलविदा