जापान ने विमानों में सैमसंग ग्लैक्सी नोट 7 पर लगाया प्रतिबंध

0
ग्लैक्सी नोट 7

जापान ने विमानों में सैमसंग ग्लैक्सी नोट 7 ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। इससे पहले अमेरिका तथा कुछ अन्य एयरलाइंस के प्रतिबंध के बाद जापान ने भी यह कदम उठाया है। पीटीआई (भाषा) की खबर के मुताबिक जापान के परिवहन मंत्रालय ने सप्ताहांत यह आदेश जारी किया।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक को बड़ा झटका, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर बैन की तैयारी !

इससे पहले, एयरलाइंस से यात्रियों से स्मार्टफोन विमान चार्ज नहीं करने का अनुरोध करने को कहा गया था। बाद में विमानन प्राधिकरण ने शनिवार को सभी एयरलाइंस को सैमसंग ग्लैक्सी नोट 7 ले जाने पर तत्काल रोक लगाने को कहा।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर कोरिया की मिसाइलें अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमले का अभ्यास थीं: सरकारी रिपोर्ट

बैटरी में विस्फोट और आग लगने की घटना के बाद दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग ने सभी नोट 7 फोन को वापस मंगा लिया है। इन घटनाओं में कई लोग जख्मी हुए हैं। कंपनी ने प्रमुख हैंडसेट के उत्पादन पर रोक लगा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप समेत 22 सोशल साइटों पर लगा प्रतिबंध, पढ़िए- क्यों?

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी परिवहन विभाग ने शुक्रवार को विमानों में इस उपकरण को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। ऐसा नहीं करने पर जुर्माने के साथ हैंडसेट को जब्त कर लिया जाएगा।